khan sir biography |. खान सर बॉयोग्राफी

भारत में खान सर का परिचय के मोहताज नहीं है ऐसे में हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है खान सर अपने सरल भाषा में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं हमसर पटना के खान सर के नाम से प्रसिद्ध हो चुके हैं । खान सर जी एच रिसर्च सेंटर नामक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसमें वह अपनी वीडियो डालते हैं जिसके लाखों दर्शक है।
उनके ऑफलाइन यानी कोचिंग में हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ते हैं। खान सर प्रतियोगी परीक्षाओं, जीके आदि की क्लासेज पढ़ाते है और इनके कोचिंग सेंटर में इतनी भीड़ हो जाती है कि कभी कभी तो बहुत से विद्यार्थियों को खड़े रहकर ही पढ़ना पड़ता है।


इनका जन्म दिसंबर,1993 को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में हुआ था। खान सर का असली नाम फैज़ल खान है।

वर्तमान में इनका निवास स्थान पटना, बिहार है। इनके पिता एक सेना अधिकारी थे जो अब रिटायर हो चुके है और माता हॉउस वाइफ है। खान सर के एक बड़े भाई भी है जो सेना में कमांडो के रूप में देश की सेवा कर रहे है। खान सर बचनप से ही एक होनहार विद्यार्थी रहें है। उन्होंने सभी विषयो का रुचिपूर्वक व मन लगा कर अध्ययन किया है। खान सर ने NDA का एग्जाम पास किया लेकिन एनडीए में उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था।

इनके यूट्यूब (youTube) चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। इनके यूट्यूब चैनल पर 9.44 मिलियन सब्सक्राइबर है। खान सर की इंस्टाग्राम आईडी khansirpatna_ नाम से है और इंस्टाग्राम पर इनके 1 लाख से ज्यादा followers है। हमने आपको खान सर की फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एजुकेशन मोबाइल एप्प का लिंक नीचे दी गयी सारणी में उपलब्ध कराया है।ये सारणी निम्न प्रकार है –

फेसबुकयहाँ क्लिक करें
इंस्टाग्रामयहाँ क्लिक करें
यूट्यूबयहाँ क्लिक करें
खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्पयहाँ क्लिक करें

Comments

Popular posts from this blog

Meetii Kalher : भारतीय मूल की कनाडाई पंजाबी गायिका जिसने अब एडल्ट फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया

Ava black biography। अवा ब्लैक बायोग्राफी

Ella Knox biography बॉयोग्राफी