Shraddha Kapoor biography in hindi
श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को महाराष्ट्र के मुम्बई में हुआ था. वह बचपन में टॉम बॉय की तरह रहती थी. श्रध्दा बचपन से ही फ़िल्मों में अभिनय करना चाहती थी, वो अपने माता पिता के पोशाक को पहन कर आईने के सामने अभिनय का प्रयास किया करती थी और संवाद को बोलने के साथ ही डांस भी किया करती थी
श्रद्धा कपूर की स्कूली शिक्षा दीक्षा 15 वर्ष तक मुम्बई के जमनाबाई नरसी स्कूल में हुई थी. उसके बाद वो मुम्बई से अमेरिकन स्कूल में चली गयी. जहाँ पर उनके स्कूल के मित्र अभिनेत्री अथिया शेट्टी और अभिनेता टाइगर श्रॉफ थे. अथिया शेट्टी ने टाइम्स ऑफ़ इण्डिया में दिए अपने इंटरव्यू में बताया की वे सभी नृत्य प्रतियोगिता में वहाँ भाग लेते थे. श्रद्धा कपूर अपने पढाई करने के दौरान फुटबॉल और हैण्डबॉल भी खेलती थी. इसके बाद वे आगे की अपनी पढाई के लिए कपूर बोस्टन चली गयी, जहाँ पर उन्होंने साइकोलॉजी में अपना नामांकन कराया. लेकिन फ़िल्मों के प्रस्ताव मिलने की वजह से उन्हें अपनी पढाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. श्रद्धा कपूर को गायकी का भी शौक है, इसलिए उन्होंने लता मंगेशकर के चचरे भाई से शस्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी
श्रद्धा कपूर के परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनके भाई भी है. उनका परिवार एक मिश्रित जाति का परिवार है क्योकि उनकी माता जी मराठी है वह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका है और उनके पिता जी पंजाबी है. उनकी माता जी का नाम शिवांगी कपूर है और उनके पिता जी का नाम शक्ति कपूर है वो एक फ़िल्म अभिनेता है और उनके बड़े भाई का नाम सिद्धान्त कपूर है. इसके अलावा उनकी दो आंटी भी है जोकि फिल्मो में अभिनय करती है जिनमे से एक का नाम पद्मिनी कोल्हापुरे और दूसरी का तेजस्विनी कोल्हापुरे है. श्रद्धा अपने पिता के साथ बहुत से शूटिंग लोकेशन पर गयी हुई है. वे अभिनय करते हुए उन्हें देखकर सीखने की कोशिश करती थी. बचपन में जब वो डेविड धवन की फ़िल्म की शूटिंग लोकेशन पर अपने पिता के साथ गयी थी, उसी समय उनकी दोस्ती वरुण धवन से हुई थी. वे दोनों वहाँ एक साथ में खेलते थे, फ़िल्मों के संवाद को बोलते थे, साथ ही गोविंदा के गाने पर डांस भी करते थे.
उनके करियर की शुरुआत ‘तीन पत्ती’ नामक फ़िल्म से एक किरदार जोकि कॉलेज जाने वाली एक लडकी का था, से हुई थी. इस फ़िल्म का ऑफर उनको निर्माता अम्बिका हिंदुजा ने फेसबुक पर देखकर किया था. इस फ़िल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले और आर माधवन जैसे अभिनेता ने भी काम किया था. इस फ़िल्म को उतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर के द्वारा किये गए अभिनय की तारीफ हुई. इस फ़िल्म के लिए रीडिफ़.कॉम को बहुत से आलोचकों ने स्वयं द्वारा लिखे लेख प्रस्तुत किये, जिसमे से एक ने लिखा कि श्रद्धा कपूर में फ़िल्मों में काम करने के लिए अद्भुत क्षमता है. इस बात का परिचय उन्होंने अपने इस फ़िल्म में किये अभिनय से दे दिया है. तो किसी आलोचक ने लिखा कि श्रद्धा कपूर ने फ़िल्म में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिलचस्प शुरुआत की है. हालाँकि बॉक्स ऑफिस पर यह फ़िल्म सफ़ल नहीं रही, लेकिन इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर की अच्छी शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड के लिए वे नामांकित हुई थी
इस फ़िल्म के द्वारा अपने करियर की शुरुआत के बाद उन्होंने यश राज फ़िल्म्स प्रोडक्सन कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करके उनकी तीन फ़िल्मों में काम करने को लेकर अपनी सहमती जताई. फिर इस प्रोडक्सन कम्पनी के साथ उनकी एक फ़िल्म आई जिसका नाम था ‘लव का द एंड’, जिसमे उन्होंने ताहा शाह के साथ अभिनय किया था. इस फ़िल्म में श्रद्धा ने एक कॉलेज की नवयुवती के किरदार को निभाया था जिसमे उसका बॉय फ्रेंड उसे धोखा दे देता है. इस फ़िल्म के लिए समीक्षकों की मिश्रित समीक्षाएं प्राप्त हुई. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इस फ़िल्म के लिए एक आलोचक ने लिखा कि इस फ़िल्म में जब श्रद्धा को अपने प्रेमी के इरादे का पता चलता है तो वह उसके दिए हुए धोखे से पूरी तरह से टूट जाती है, लेकिन जब बाद में वह एक रहस्य के साथ ऊपर मजबूती से आता है, तब उस वक्त आप उनकी सराहना किये बिना नहीं रह सकते. इस फ़िल्म के बारे में बताते हुए एक और आलोचक ने लिखा कि श्रद्धा कपूर इस फ़िल्म में पुरे आत्मविश्वास से भरी हुई दिखती है साथ ही इस दूसरी फ़िल्म में किये अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रही है. इस फ़िल्म में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है. फिर उनको इस फ़िल्म में किये प्रदर्शन के आधार पर फ़िल्म ‘औरंगजेब’ में मुख्य भूमिका को निभाने के लिए प्रस्ताव मिला, जोकि यश राज प्रोडक्सन की थी, लेकिन उन्होंने अपने अनुबंध को इस कम्पनी के साथ रद्द कर दिया और उसके बाद उन्होंने दूसरी फ़िल्म के लिए हस्ताक्षर कर दिया जिसका नाम था ‘आशिकी 2’. इस फिल्म से वे काफी प्रसिद्द हुई थी
श्रद्धा कपूर अपने फिल्मों में किये गए अभिनय से कई सारे अवार्ड के लिए नामित हुई है और बहुत सारे अवार्ड को प्राप्त भी किया है, जिनको हम नीचे दिए टेबल में वर्णित कर रहे है जो निम्नवत है :-
फ़िल्म | साल | आवार्ड | कैटेगरी |
तीन पत्ती | 2011 | लायंस गोल्ड अवार्ड | पसंदीदा आशाजनक या होनहार अभिनेत्री |
लव का द एंड | 2012 | स्टारडस्ट अवार्ड | सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री |
आशिकी 2 | 2013 | हेलो हॉल फेम अवार्ड | साल के नए चेहरे के लिए |
लायन गोल्ड अवार्ड | नयी युवा धड़कन के रूप में मुख्य भूमिका के लिए | ||
बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड | इस फ़िल्म में बेस्ट रोमांटिक कपल का किरदार निभाने के लिए | ||
स्टार गिल्ड अवार्ड | साल की बेहतरीन जोड़ी के लिए | ||
एक था विल्लेन | 2015 | ग्लोबल इन्डियन म्यूजिक अकादमी अवार्ड | साल की सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी गायिका |
स्टार गिल्ड अवार्ड | स्टार प्लस शाइनिंग अवार्ड | ||
आईएए लीडरशिप अवार्ड | साल की विसिओनरी अर्थात कल्पित महिला ब्रांड के लिए | ||
एबीसीडी 2 | 2016 | इंटर नेशनल इंडियन फ़िल्म अकादमी | सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री |
श्रद्धा कपूर की व्यक्तिगत जानकारी (Shraddha Kapoor personal detail)
2016 में द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने बताया की वो और श्रॉफ एक दुसरे पर क्रश करते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी एक दुसरे को नहीं बताया. श्रद्धा कपूर के बारे में उनके पिता ने बताया था कि वे डॉ. बनना चाहती थी. श्रद्धा कभी भी ध्रूमपान नहीं करती है लेकिन पार्टियों के द्वारान शराब का सेवन करती है. वो एक प्रमाणित स्कूबा डाइवर है. उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत ही पसंद है. वो चाय पीने की भी आदि है.
श्रद्धा कपूर उस वक्त विवादों में आ गयी, जब वो अपनी फ़िल्म ‘एक विल्लेन’ की सफलता के लिए एक पार्टी जोकि 2014 में रखी गयी थी, उसमे उन्होने फोटोग्राफरों का बहिष्कार किया था. साथ ही फ़िल्म प्रचार के दौरान मीडिया से बुरा व्यवहार करने के लिए भी विवादित रही थी. उनके और फ़िल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ अफ़ेयर के चर्चे की वजह से भी विवादों में रही है.
Comments
Post a Comment